बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump on Taliban after Afghanistan attack
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (12:16 IST)

अफगानिस्तान में तालिबानी हमलों से ट्रंप नाराज, लिया यह संकल्प...

Donald Trump
वाशिंगटन। अफगानिस्तान में विभिन्न जानलेवा हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ बातचीत की संभावनाओं से इनकार करते हुए उन्हें समाप्त करने का संकल्प जताया है।
 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के राजदूतों के शिष्टमंडल से व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम तालिबान के साथ बातचीत नहीं करना चाहते हैं। कभी शायद संभव हो, लेकिन उसमें अभी बहुत वक्त है।
 
सुरक्षा परिषद् के सदस्यों के साथ दोपहर के भोजन के दौरान हुई इस बैठक से कुछ ही दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान में एम्बुलेंस बम विस्फोट किया था जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 
ट्रंप ने कहा कि वह अंधाधुंध लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। मासूमों की अंधाधुंध हत्याएं की जा रही हैं, बच्चों और परिवारों को मारा जा रहा है, पूरे अफगानिस्तान में बम विस्फोट हो रहे हैं।
 
बहरहाल, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह इस दिशा में क्या सोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके प्रतिक्रिया स्वरूप कड़ी सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा, 'अभी तक जो कोई नहीं कर सका, वह हम करके दिखाएंगे।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
कासगंज में गिराई धार्मिक स्थल की दीवार, तनाव