शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump Tweets
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (21:10 IST)

ट्रंप ने कबूली बिस्तर पर रहते हुए ट्वीट करने की बात

ट्रंप ने कबूली बिस्तर पर रहते हुए ट्वीट करने की बात - Donald Trump Tweets
दावोस/लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतत: यह खुलासा किया है कि व्यस्त कार्यक्रम और उनके बारे में ‘फर्जी खबरों’ से खुद का बचाव करने की जरूरत के कारण कभी-कभी वह बिस्तर पर लेटने के बावजूद ट्वीट कर देते है।


ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से ब्रिटेन के आईटीवी से कहा कि वह आमतौर पर दिन में सरकार का कामकाज संभालने से पहले नाश्ते पर या लंच के समय ट्वीट करते है। लगभग दो दशकों में दावोस में डब्ल्यूईएफ की बैठक में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया एप के इस्तेमाल पर कहा, ‘मैं इसे संचार का एक आधुनिक दिन कहता हूं, ठीक है?’

ट्रंप ने कल प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, ‘यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं अपने आप को बचाने में समक्ष नहीं हो पाता क्योंकि मुझे बहुत सी फर्जी खबरें मिलती है।’ उन्होंने कहा, ‘शायद मैं बिस्तर पर, शायद कभी कभी नाश्ते और लंच पर ट्वीट करता हूं।’

उन्होंने यह भी बताया कि केवल वह ही अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करने वाले नहीं है। ट्रंप ने कहा,‘सामान्यत: सुबह के दौरान मैं ऐसा कर सकता हूं, इसके बाद दिन में मैं व्यस्त रहता हूं। मैं कभी कभी अपने लोगों को कुछ चीजें लिखवा देता हूं।’