मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri, Social Media
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (00:30 IST)

जीत का जश्न मनाते हुए ट्रोल हुए रवि शास्त्री

Ravi Shastri
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद इतने इतरा गए कि फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया।


भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में तीसरे टेस्ट में शनिवार को 63 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 28 रन पर पांच विकेट लेकर करिश्माई प्रदर्शन किया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

आखिरी टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम बहुम खुश थी और उसने इस जीत का जश्न मैदान से लेकर अपने होटल तक मनाया लेकिन अब कोच रवि शास्त्री ने जीत का जश्न मनाते हुए अपनी एक फोटो इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। शास्त्री ने जीत की खुशी जाहिर करने के लिए यह फोटो शेयर की थी लेकिन यूजर्स को वह पसंद नहीं आई।

फोटो को लेकर इंस्ट्राग्राम यूजर्स शास्त्री को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा 'इंडिया के कोच साहब एक मैच जीतकर इतना खुश मत होइए, सीरीज पर ध्यान दीजिए बाद में यह सब कर लेना।'

दूसरे ने कहा, 'शास्त्री जी, कृपया करके कम से कम अब वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज तो जीत लो।' हालांकि कई लोगों ने शास्त्री और भारतीय खिलाड़ियों को इस शानदार जीत के लिए अपनी बधाई भी दी। (वार्ता)