शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian fighter intercepts US reconnaissance plane over Black Sea
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (09:06 IST)

बड़ा हादसा टला, रूसी लड़ाकू विमान से टकरा जाता अमेरिकी सैन्य विमान

बड़ा हादसा टला, रूसी लड़ाकू विमान से टकरा जाता अमेरिकी सैन्य विमान - Russian fighter intercepts US reconnaissance plane over Black Sea
वाशिंगटन। अमेरिका की नौसेना का निगरानी विमान सोमवार को काले सागर के ऊपर रूस के लड़ाकू जेट से टकराते-टकराते बचा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि काले सागर के ऊपर निगरानी करने वाले अमेरिका की नौसेना का एक विमान सोमवार को रूस के लड़ाकू विमाने के पांच फुट के दायरे में आ गया था। अमेरिका ने इस घटना को परस्पर असुरक्षित क्रिया करार दिया है।
 
अमेरिका ने अपने बयान में कहा, 'हम रूस से इस असुरक्षित कार्रवाई पर बात करेंगे। इसने घटना ने गणना के जोखिम, हवा में टक्कर और दोनों पक्षों के हवाई क्रू के खतरे को बढ़ा दिया है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्यों होता है लिवर खराब, विशेषज्ञ की खास सलाह