बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US ends ban on refugees from 11 countries
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (10:17 IST)

बड़ी खबर, अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर से प्रतिबंध हटाया

US
वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को ‘ज्यादा खतरे’ वाले 11 देशों के शरणार्थियों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की लेकिन कहा कि अमेरिका में प्रवेश के इच्छुक शरणार्थियों को पहले की अपेक्षा अधिक कड़ी जांच से गुजरना होगा।
 
इन 11 देशों के शरणार्थियों के नाम नहीं बताए गए हैं लेकिन समझा जाता है कि उत्तर कोरिया और 10 मुस्लिम बहुल देशों के शरणार्थियों को कड़ी जांच का सामना करना होगा।
 
घरेलू सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नील्सन ने बताया कि यह बेहद जरूरी है कि हमें यह पता हो कि कौन अमेरिका में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के चलते गलत लोगों के लिए हमारे शरणार्थी कार्यक्रम का लाभ उठाना मुश्किल होगा। सुरक्षा उपाय यह सुनिश्चित करेंगे कि हम देश के लिए अधिक सतर्क दृष्टिकोण अपनाएं।
 
इन 11 देशों पर ट्रंप प्रशासन ने अक्टूबर में शरणार्थी नीति की समीक्षा के बाद प्रतिबंध लगाया था। हालांकि इनकी आधिकारिक रूप से पहचान नहीं बताई गई थी। हालांकि शरणार्थी समूहों का कहना है कि इन देशों में मिस्र, ईरान, इराक, लीबिया, माली, उत्तर कोरिया, सोमालिया, दक्षिणी सूडान, सूडान, सीरिया और यमन शामिल है।
 
नाम नहीं जारी करने की शर्त पर एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 11 देशों के लिए बढ़ाए गए सुरक्षा जांच की नीति मुस्लिमों को लक्ष्य कर नहीं बनाई गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भूल जाइए वाई-फाई, आ रहा है लाई-फाई, मिलेगा तेज गति का इंटरनेट