मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nicky Haley US President Donald Trump
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (19:35 IST)

क्यों उड़ी डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली की प्रेम संबंधों की अफवाह

क्यों उड़ी डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली की प्रेम संबंधों की अफवाह - Nicky Haley US President Donald Trump
वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके प्रेम संबंध संबंधी अफवाहों को बहुत ही अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह बिलकुल ही गलत है।

अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में कैबिनेट रैंक की पहली भारतीय अमेरिकी हेली ने पोलिटिको के साथ साक्षात्कार में ऐसी अफवाहों को बहुत अपमानजनक और घृणास्पद कहकर खारिज कर दिया। हेली ने कहा कि एक समय मैं एयरफोर्स वन में थी, लेकिन जब मैं कमरे में थी तब वहां बहुत सारे लोग थे।

उन्होंने न्यूयॉर्क के लेखक माइकल वुल्फ द्वारा हाल ही में लिखी गई पुस्तक फायर एंड फ्यूरी में लगाए गए आरोपों पर कहा कि वे कहते हैं कि मैं ओवल (राष्ट्रपति कार्यालय) में राष्ट्रपति के साथ अपने राजनीतिक करियर के बारे में ढेरों बातें कर रही थीं जबकि मैंने राष्ट्रपति से कभी अपने भविष्य के बारे में बात नहीं की और मैं उनके साथ कभी अकेली नहीं थी।

उन्होंने अपनी नाखुशी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे में इस तरह की चीजें वाकई दिक्कतें खड़ी करती हैं। हेली (46) ने कहा कि लेकिन जो बड़ी बात है जिसको लेकर हमें हमेशा सजग रहने की जरूरत होती है वह यह है कि अपने जीवन में मैंने हर समय पाया कि यदि आप अपने मन की बात बोलते हैं और आप उसे लेकर दृढ़ रहते हैं, जिस बात पर विश्वास करते हैं, उसे बोलते हैं तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें यह नहीं भाता और ऐसे में वे आप पर छींटाकशी करते हैं, भले ही वह गलत हो या नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'आधार' की वजह से राजधानी में हजारों 'आधारहीन'