रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Graphite Scooter
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जनवरी 2018 (16:55 IST)

टीवीएस का यह धमाकेदार स्कूटर सबको देगा टक्कर

टीवीएस का यह धमाकेदार स्कूटर सबको देगा टक्कर - TVS Graphite Scooter
भारत में एक समय था स्कूटर प्रतिष्ठा की निशानी होता था। मोटरबाइक के अलग-अलग सेगमेंट के बाद स्कूटर की गति धीमी पड़ गई, लेकिन अब यह फिर से रफ्तार पकड़ने जा रहा है। कंपनियां ग्राहकों के लिए अलग-अलग सेगमेंट में स्कूटर लांच कर रही हैं। 
 
 
खबरों के मुताबिक टीवीएस अपने नए ग्रेफाइट स्कूटर को लांच कर रही है। ग्रेफाइट स्कूटर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।  यह एक स्टाइलिश और स्लीक स्कूटर होगा, जो युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टीवीएस ग्रेफाइट के फीचर्स पर नजर डालें तो स्कूटर में नेविगेशन सिस्टम और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, कॉल अलर्ट के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा जो कि टॉप स्पीड और इंजन का तापमान भी बताएगा। इसमें 125cc का एयर कूल्ड इंजन होगा जो कि 11.5bhp की पावर देगा।
 
यह एक हाई स्पीड स्कूटर होगा और इसकी टॉप स्पीड 103 किमी प्रति घंटा होगी। भारत में टीवीएस के इस स्कूटर का मुकाबला होंडा के एक्टिवा 125, अप्रीलिया SR150 और सुजुकी एक्सेस से होगा, इस समय टीवीएस का जूपिटर अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है।

ग्रेफाइट के आने से टीवीएस की 125cc सेगमेंट में मजबूती बनेगी। जिस तरह शहरों में बढ़ते ट्रैफिक से स्कूटर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़ें
क्यों उड़ी डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली की प्रेम संबंधों की अफवाह