मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tvs victor premium edition launched at rs 55890
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (17:09 IST)

नई टीवीएस विक्टर, बेहतरीन माइलेज के साथ आए ये फीचर्स

नई टीवीएस विक्टर, बेहतरीन माइलेज के साथ आए ये फीचर्स - tvs victor premium edition launched at rs 55890
टीवीएस ने अपनी लोकप्रिय बाइक विक्टर का 2018 का प्रीमियम एडिशन लांच किया है। मैट पेंट सीरीज की इस दमदार बाइक में कई फीचर्स हैं। यह मैट ब्लू और मैट सिल्वर के दो शेड्स में में बाजार में आएगी। इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 55,890 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नए कलर के साथ ही विक्टर के मास्क पर क्रोम फिनिश दिया गया है। कंपनी के मुताबिक मैट सीरीज पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए प्रीमियम एडिशन से प्रेरित होकर बनाई गई है। 

 
टीवीएस विक्टर मैट कलर में 109cc का सिंगल-सिलिंडर, 3-वॉल्व, आइल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7500 rpm पर 9 bhp पावर और 6000 rpm पर 9.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस ने इस बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।