गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. LimboGini URUS
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (21:31 IST)

लिंबोर्गिनी ने भारत में लांच की 3 करोड़ की एसयूवी, ये हैं फीचर्स

लिंबोर्गिनी ने भारत में लांच की 3 करोड़ की एसयूवी, ये हैं फीचर्स - LimboGini URUS
लिंबोर्गिनी ने भारत में अपनी बिलकुल नई एसयूवी उरुस लांच की है। लिंबोर्गिनी की यह पहली एसयूवी है जो भारत में लांच की गई है। कंपनी की यह एसयूवी दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी कही जा रही है और कंपनी ने 4 दिसंबर 2017 को इसका ग्लोबल डेब्यू किया था। डेब्यू के इतने कम दिनों बाद ही लिंबोर्गिनी का भारत में इस महंगी एसयूवी को लांच करना भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार की बढ़ती ताकत दिखता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस दमदार एसयूवी में 4.0-लीटर का वी 8 इंजन लगाया है जिससे ये कार 0-100 किमी/ घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में महज़ 3.6 सेकंड का समय लेती है।


 
लिंबोर्गिनी ने भारत में इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपए रखी है। लिंबोर्गिनी ने भारत में लांच हुई दमदार एसयूवी उरुस को एमएलबी प्लेटफॉर्म पर बनाया है जो बैंटले बेंटायगा, पॉर्श कायेन और ऑडी Q7 जैसी कारों में प्रयोग  किया गया है। लिंबोर्गिनी उरुस में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो कंपनी के इतिहास में पहली बार प्रयोग किया गया टर्बो इंजन है। यह इंजन 641 बीएचपी पावर और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में महज़ 3.6 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसे 200 किमी/घंटा की स्पीड में सिर्फ 12.8 सेकंड का समय लगता है। कीमत के अनुसार कंपनी ने इस कार को सिर्फ 5-सीटर कैटेगिरी में लांच किया है। 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस लिंबोर्गिनी उरुस की टॉप स्पीड 305 किमी/ घंटा है। 
 
इसके साथ ही फीचर्स की बात करें तो कंपनी पहले से ही लग्ज़री कारें बनाने के लिए प्रसिद्ध है और इस एसयूवी में भी कंपनी ने 3 करोड़ रुपए कीमत के हिसाब से फीचर्स दिए हैं। कार में बेहतरीन ग्रिल के साथ ही एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही बहुत सारे लग्ज़री फीचर्स दिए हैं। लिंबोर्गिनी ने इस कार में रफ्तार के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग भी दी है जिससे कार को स्पीड में चलाने के साथ ही विपरीत परिस्थिति में तुरंत कंट्रोल में भी लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
आधार पर सरकार ने दिया नया बयान