सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Smallest phone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (12:06 IST)

दुनिया का सबसे छोटा फोन

दुनिया का सबसे छोटा फोन - Smallest phone
आपने अब तक कई फोन देखें होंगे, लेकिन इस फोन को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यह स्मार्ट फोन आपके अंगूठे में समा जाएगा। आप इसे अपनी मुट्ठी में बंद कर सकते हैं। यह फोन छोटा होने साथ बेहद पतला भी है। पहली नजर में आपको यकीन नहीं होगा कि इतना छोटा भी फोन हो सकता है।

आप जब चाहें इस फोन की सिम बदल सकते हैं। यह किसी भी नेटवर्क पर काम करेगा।  इसके फीचर्स दूसरे फोन की ही तरह हैं। इस स्मार्टफोन का नाम जैनको टिनी टी1 है। यह स्मार्टफोन महज 1.82 इंच का है। इसकी बैटरी बेहद दमदार है, जो तीन दिन का स्टैंडबाय टाइम और 180 मिनट का टॉक टाइम देती है। 

इस स्मार्टफोन में दूसरे स्मार्टफोन की तरह नैनो सिम लगती है। जैनको टिनी टी 1 स्मार्टफोन में आप 300 लोगों का नंबर सेव कर सकते हैं। इसमें 50 से ज्यादा मैसेज स्टोर कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 32जीबी रैम और 32 जीबी रोम दी गई है।  यह फोन 2जी नेटवर्क पर चलता है।

यह एक तरह का टॉक एंड टेक्स्ट मोबाइल फोन है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। इसका वजन 13 ग्राम और लंबाई 21 एमएम है। इसमें फुली फंक्सनल की-बोर्ड और स्पीकर दिया गया है। इस सबसे छोटे फोन को Zanco कंपनी ने बनाया है। 
(फोटो : Zanco)