गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. महंगा हुआ आईफोन, इतने बड़े दाम
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (11:24 IST)

महंगा हुआ आईफोन, इतने बड़े दाम

महंगा हुआ आईफोन, इतने बड़े दाम - महंगा हुआ आईफोन, इतने बड़े दाम
नई दिल्ली। सीमा शुल्क में बढ़ोतरी के बाद प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने अपने विभिन्न आईफोन मॉडल के दाम 3,720 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। सरकार ने पिछले सप्ताह स्मार्टफोन पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की।
 
एपल इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उसके नवीनतम व सबसे महंगे आईफोन एक्स के 256 जीबी मैमोरी वाले संस्करण का अधिकतम खुदरा मूल्य 3720 रुपए बढ़कर 1,05,720 रुपए हो गया है। इसी तरह आईफोन 8 प्लस के 256 जीबी मेमोरी वाले संस्करण के लिए अब ग्राहकों को 2750 रुपए अधिक यानी कुल 88,750 रुपए चुकाने होंगे।
 
वहीं एपल के आईफोन 6 (32 जीबी) संस्करण की कीमत 4.3 प्रतिशत बढ़कर 30,780 रुपए हो गई है। यह 1280 रुपए की वृद्धि दिखाता है। अधिकतम खुदरा मूल्य के यह बढ़ोतरी आईफोन एसई के अलावा सभी आईफोन मॉडल्स पर लागू होगी। आईफोन एसई को इस साल जून से विस्ट्रोन द्वारा भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए आयातित स्मार्टफोन पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा पिछले सप्ताह की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यरुशलम पर संरा प्रस्ताव के पर अमेरिकी वीटो