भीषण आग में प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल का निधन : इंदौर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और महिंद्रा शोरूम के संचालक प्रवेश अग्रवाल के घर आज तड़के करीब सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि पूरा घर धुएं से भर गया, और दम घुटने से अग्रवाल का दुखद निधन हो गया। उनकी पत्नी रेखा की हालत भी गंभीर है।