• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shama Mohammad in awe of team India and Captain Rohit Sharma
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 मार्च 2025 (12:37 IST)

शमा मोहम्मद सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने रोहित शर्मा को चैंपियन्स ट्रॉफी की जीत पर दी बधाई

चैंपियन्स ट्रॉफी की खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा की मुरीद हुई शमा मोहम्मद

शमा मोहम्मद सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने रोहित शर्मा को चैंपियन्स ट्रॉफी की जीत पर दी बधाई - Shama Mohammad in awe of team India and Captain Rohit Sharma
रोहित शर्मा की आलोचना कर सुर्खियों में आई कॉंग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में एक ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को सलाम जिन्होंने अपनी पारी से जीत की लय तय की। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी निर्णायक पारी खेली। यह जीत याद रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डॉ. शमा मोहम्मद ने ट्वीट किया था कि 'एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं रोहित शर्मा! वजन कम करने की जरूरत है! और निःसंदेह भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान है!” "अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में उनमें इतना विश्व स्तरीय क्या है? वह एक औसत दर्जे के कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत दर्जे के खिलाड़ी भी हैं जो भारत का कप्तान बनने के लिए भाग्यशाली रहे।"
कांग्रेस ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को 'प्रेरणादायक' बताया

इसके अलावा कांग्रेस ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत की सराहना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन सचमुच प्रेरणादायी है।

कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अभूतपूर्व तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "एक अभूतपूर्व टीम प्रयास के परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली।"
उन्होंने कहा, "कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है।"

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस जीत ने अरबों भारतीयों का दिल जीत लिया है।
गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा वाकई प्रेरणादायक रहा। बधाई हो, चैंपियंस!’’

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए ‘मेन इन ब्ल्यू’ को धन्यवाद।’’
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "टीम इंडिया ने यह उपलब्धि टीम के हर खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हासिल की है। इस शानदार सफलता के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। जय हिंद।"