• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Indian team remained invincible without winning single toss in Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 मार्च 2025 (23:29 IST)

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते - Indian team remained invincible without winning single toss in Champions Trophy
चैंपियन्स ट्रॉफी अब भारत के कब्जे में है। खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से हरा दिया। लेकिन खास बात यह रही कि भारत ने इस ट्रॉफी में एक भी बार अपनी मर्जी का निर्णय नहीं लिया फिर भी ट्रॉफी भारत की झोली में गिरी। भारत ने इस टूर्नामेंट में 5 टॉस हारे लेकिन पांचो मैच जीते।
भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीती आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की।यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है।फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया।

केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में दी थी 4 विकेटों से मात

भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया और एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली ।आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । ‘प्लेयर आफ द मैच’ कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये।
INDvsAUS
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये । बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए।

न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में दी थी 50 रनों से मात

केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन वरुण चक्रवर्ती (42 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में न्यूजीलैंड को पिछले रविवार को  44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियन्स ट्रॉफी में शिकस्त दी है। इसस पहले न्यूजीलैंड ने साल 2000 के खिताबी मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया था।भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया।

पाकिस्तान को दी थी 6 विकेटों से मात

कुलदीप यादव (तीन विकेट) और हार्दिक पंड़या (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (नाबाद100 ) की शतकीय और श्रेयस अय्यर (56 ) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 23  फरवरी  को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में 45 गेंदें शेष रहते पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है।इस मैच को जीतकर भारत ने साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली खिताबी हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान के कप्तान मोहमम्द रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान साउद शकील और रिजवान की बल्लेबाजी के बल पर सिर्फ 241 रन बना पाया था।

6 विकेट से बांग्लादेश को हराकर भारत ने किया चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज

भारत ने मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 101 रन) की परिस्थितियों के अनुकूल खेली गई संयमित शतकीय पारी की मदद से 20  फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन शमी (53 रन देकर पांच विकेट) की गेंदबाजी के सामने टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर ढेर हो गई।भारत ने रोहित शर्मा (41 रन) और गिल की तेज शुरूआत के बाद जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर गिल और राहुल ने मिलकर 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।