INDvsNZडैरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया।
				  																	
									  आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी विल यंग और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड के अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। आठवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।				  
				  						
						
																							
									  
इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र (37) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। बल्लेबाजी करने आये डैरिल मिचेल ने केन विलियमसन के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने केन विलियमसन (16) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। 24वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने टॉम लेथम (14) को पगबाधा आउट कर भारत के लिये चौथा विकेट झटका। ग्लेन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई।				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  वरूण चक्रवर्ती ने 38वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (34) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 46ओवर में मोहम्मद शमी ने डैरिल मिचेल को आउटकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। डैरिल मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौके लगाते हुये (63) रनों की जूझारू पारी खेली। सातवें विकेट के रूप में 49वें में कप्तान मिचेल सैंटनर(आठ) रनआउट हुये। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।				  																	
									  
				  																	
									  
भारत की ओर वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
(एजेंसी)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।
				  																	
									  न्यूजीलैंड बल्लेबाजी..
बल्लेबाज...............................................रन
विल यंग पगबाधा चक्रवर्ती.........................15
रचिन रविंद्र बोल्ड कुलदीप.........................37
केन विलियमसन कैच आउट कुलदीप..........11
डैरिल मिचेल कैच रोहित बोल्ड शमी...........63
टॉम लेथम पगबाधा जडेजा........................14
ग्लेन फिलिप्स बोल्ड चक्रवर्ती.....................34
माइकल ब्रेसवेल नाबाद.............................53
मिचेल सैंटनर रन आउट (कोहली/ राहुल)...08
				  																	
									  अतिरिक्त..............................16 रन
कुल 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन
विकेट पतन: 1-57, 2-69, 3-75, 4-108, 5-165, 6-211, 7-239
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज.........ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी....9......0....74....1
हार्दिक पंड्या....3......0....30....0
वरुण चक्रवर्ती..10.....0....45....2
कुलदीप यादव..10.....0...40....2
अक्षर पटेल.......8......0...29...0
रवींद्र जडेजा.....10.....0...30...1