• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. mumbai sindhudurg district anti india slogan row after action family made claim-son was studying in madrasa
Last Updated :मुंबई , रविवार, 9 मार्च 2025 (18:03 IST)

मैच के दौरान लगाए थे भारत विरोधी नारे, पुलिस एक्शन के बाद परिवार ने किया दावा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

मैच के दौरान लगाए थे भारत विरोधी नारे, पुलिस एक्शन के बाद परिवार ने किया दावा, पढ़िए क्या है पूरा मामला - mumbai sindhudurg district anti india slogan row after action family made claim-son was studying in madrasa
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपी 15 वर्षीय किशोर और उसके परिवार पर मामला दर्ज होने के कुछ सप्ताह बाद उन्होंने दावा किया है कि किशोर पढ़ाई के लिए मदरसे में जाता था और उसकी क्रिकेट खेलने या मैच देखने में कोई रुचि नहीं थी। मालवण के तारकरली रोड इलाके में 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने को लेकर लड़के, उसके पिता (जो कबाड़ के कारोबारी हैं) और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में दंपति को गिरफ्तार किया गया था और किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
 
घटना के कुछ दिन बाद नगर निगम प्रशासन ने परिवार की दुकान और घर को अनधिकृत संरचना बताकर ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आरोपी कबाड़ व्यापारी के भाई का गोदाम भी ध्वस्त कर दिया गया और भूस्वामी को नोटिस जारी किया गया।
 
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके बेटे को फंसाने के लिए कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल कर उसे बातचीत में उलझा लिया था।सिंधुदुर्ग के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मामले की जांच चल रही है, लेकिन उनके पास किशोर द्वारा लगाए गए नारे का कोई ऑडियो या वीडियो क्लिप नहीं है।
 
मामले की जांच कर रहे एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी जमानत पर हैं और पुलिस जल्द ही मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी। आरोपी किशोर ने पीटीआई को बताया कि उस कथित घटना के बाद उसकी जिंदगी में बुरा दौर शुरू हो गया। उसने बताया कि वह एक मस्जिद में रात की नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहा था, तभी एक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की और उसका नाम पूछा।
 
किशोरी ने कहा कि शुरू में मैंने डर के कारण गलत नाम बताकर उससे बचने की कोशिश की, लेकिन उस आदमी ने मुझे फिर रोका और पूछा कि क्या मैंने क्रिकेट मैच देखा है। मैंने उससे कहा कि मैं क्रिकेट मैच नहीं देखता, क्योंकि मेरे पास समय नहीं है और न ही रुचि है।
 
लड़के ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने उससे पूछा कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान किस टीम का समर्थन करेगा इसके जवाब में उसने कहा कि वह भारत को चुनेगा।
 
किशोर ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया और पीछे खड़े एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और दावा किया कि मैंने भारत विरोधी नारा लगाया है। उन्होंने मुझे दो-तीन थप्पड़ मारे। किशोर ने बताया कि ‘वे मेरे पिता से मिलने के लिए साथ ही घर आए जो उस समय वहां मौजूद नहीं थे।’
 
उसने दावा किया कि जल्द ही घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए और उन लोगों और उसके माता-पिता के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जो लोग पहले उससे बहस कर रहे थे, वे हंस रहे थे। मामले में गिरफ्तार किये नाबालिग के 38 वर्षीय पिता ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है।
 
उन्होंने दावा किया कि उसे क्रिकेट में कोई रुचि नहीं है और वह मैच भी नहीं देखता। दो लोगों ने जानबूझकर ऐसा किया और यह हमें परेशान करने की पूर्व नियोजित चाल थी। पिता के मुताबिक उनका बेटा मदरसे में पढ़ता है और उसे छुट्टियां भी नहीं मिलतीं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई-बहनों के साथ 20 साल से अधिक समय से मालवण में रह रहा हूं। हम केवल अपने परिवार और कबाड़ के कारोबार में ही शामिल हैं और किसी विवाद में नहीं पड़ते। उन्होंने आरोप लगाया कि दो लोग पहले उनके घर आये और शिकायत की कि उनके बेटे ने भारत विरोधी नारे लगाये हैं और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।
 
आरोपी के पिता ने बताया कि बाद में कुछ अन्य लोग आये और उनसे मामले को न बढ़ाने को कहा और वे वहां से चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद 30-35 से अधिक लोग मेरे घर आए और हमें पीटना शुरू कर दिया। यह सच है कि जब कुछ लोगों ने हमारे बेटे को पीटना शुरू किया तो जवाबी कार्रवाई में मेरी पत्नी ने प्लास्टिक की कुर्सी उठा ली, लेकिन उसने किसी को नहीं मारा और हाथापाई के दौरान उसे धक्का लग गया।
 
निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पिता ने कहा कि परिवार पुलिस थाने गया और उनके खिलाफ भारत विरोधी नारे लगाने का मामला दर्ज कर लिया गया। इस घटना के परिणामस्वरूप, मालवण के कुछ गांवों की ग्राम पंचायतों ने निर्णय लिया कि अन्य राज्यों के लोगों को बिना अनुमति के अपना व्यवसाय चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma