सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. America Anti-India slogans on temple Congress
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 मार्च 2025 (16:40 IST)

अमेरिका में मंदिर पर भारत विरोधी नारे पर आया कांग्रेस का बयान

America
कांग्रेस ने रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित किए जाने वाली घटना की निंदा की और कहा कि घृणा एवं असहिष्णुता से भरे ऐसे कृत्य पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।
 
कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवारों पर अज्ञात व्यक्तियों ने भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित कर दिया। अमेरिका में हिंदू समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की यह एक और घटना है।
 
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘घृणा और असहिष्णुता के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और किसी भी सभ्य समाज में इनका कोई स्थान नहीं है।’’
 
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने पीढ़ियों से महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित ‘सर्व धर्म समभाव’ के सिद्धांत को कायम रखा है और पार्टी मंदिर को अपवित्र करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
वक्फ संशोधन को लेकर शिवसेना UBT सांसद ने किया यह दावा