मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. north korea tested Hwasung-18 missile
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (10:52 IST)

उत्तर कोरिया ने किया ह्वासोंगफो-18 मिसाइल का परीक्षण, खुश हुए किम जोंग उन

उत्तर कोरिया ने किया ह्वासोंगफो-18 मिसाइल का परीक्षण, खुश हुए किम जोंग उन - north korea tested Hwasung-18 missile
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को नई ह्वासोंगफो-18 ठोस ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। परिक्षण से खुश उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने नई मिसाइल के विकास में शामिल राष्ट्रीय रक्षा वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र के सदस्यों की जमकर सराहना की।

उन्होंने 10 से अधिक सैन्य अधिकारियों को उत्तर कोरिया के लेबर हीरो का खिताब देने का प्रस्ताव रखा और उप-निदेशक कर्नल हान कुम बोक को मेजर जनरल पद पर पदोन्नत किया है।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की देखरेख में नई प्रकार की ह्वासोंगफो-18 ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण किया गया। परीक्षण का उद्देश्य मल्टी-स्टेज मिसाइलों के लिए उच्च-बल वाले ठोस-ईंधन इंजनों के प्रदर्शन और अन्य प्रणालियों की विश्वसनीयता की पुष्टि करना है।
 
इस अवसर पर किम जोंग उन ने कहा कि नवीनतम प्रक्षेपण उत्तर कोरिया को कोरियाई प्रायद्वीप के लगातार बिगड़ते सुरक्षा वातावरण और दीर्घकालिक सैन्य खतरों से निपटने के लिए अधिक विकसित और उन्नत शक्तिशाली हथियार प्रणाली के विकास को तेजी से और बढ़ाने अनुमति देगा।

Edited by: Nrapendra Gupta