• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Watching foreign movies in North Korea is a crime
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (10:02 IST)

उत्तर कोरिया में विदेशी फिल्में देखना होगा अपराध, पकड़े जाने पर मिलेगी कड़ी सजा

उत्तर कोरिया में विदेशी फिल्में देखना होगा अपराध, पकड़े जाने पर मिलेगी कड़ी सजा - Watching foreign movies in North Korea is a crime
प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने नया फरमान जारी किया है। उसने वेस्टर्न मीडिया पर लगाम कसने की कोशिश की है। अब उत्तर कोरिया की सरकार बच्चों और उनके माता-पिता को धमकी दे रही है कि अगर बच्चे हॉलीवुड फिल्में और टीवी प्रोग्राम देखते हुए पकड़े गए तो माता-पिता को जेल भेज दिया जाएगा।
 
डेली मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के माता-पिता अगर हॉलीवुड या साउथ कोरिया की फिल्म देखते पाए जाते हैं तो उन्हें लेबर कैंप में 6 महीने के लिए भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर बच्चे भी ऐसी फिल्में देखते मिले तो उन्हें 5 साल की सजा होगी। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पहली बार इस क्राइम में दोषी पाए गए माता-पिता को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा।
 
इतना ही नहीं हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी देखने पर नॉर्थ कोरिया के पैरेंट्स को सीधे जेल जाना पड़ेगा। मालूम हो कि पिछले साल उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिकन फिल्में देखने के आरोप में हाईस्कूल के 2 छात्रों को मौत के घाट उतार दिया था। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि कोरियाई नाटकों जिसे K-Drama के नाम से जाना जाता है, को देखना या उसे डिस्ट्रीब्यूट करना उत्तर कोरिया में सख्त मना है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जेएनयू ने उठाए सख्त कदम, धरना करने पर 20 हजार रुपए जुर्माना व हिंसा करने पर दाखिला रद्द