Petrol Diesel Price: पटना और गुरुग्राम में महंगा हुआ पेट्रोल, टंकी फुल करवाने के पहले जानें ताजा भाव
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। कच्चे तेल का भाव तो 84 डॉलर को भी पार कर गया है और इसका असर बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा। गुरुग्राम, पटना और लखनऊ में तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव दिख रहा है।
दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 10 पैसे चढ़ा और 89.76 रुपए लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 38 पैसे चढ़कर 107.62 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 35 पैसे महंगा होकर 94.39 रुपए लीटर बिक रहा है।
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 19 पैसे चढ़ा और 96.96 रुपए लीटर रहा जबकि डीजल 18 पैसे महंगा होकर 89.83 रुपए लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दिख रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 और डीजल 89.83, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 और पटना में पेट्रोल 107.62 रुपए और डीजल 94.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta