सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Changes in the prices of petrol and diesel in many cities including UP-Bihar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (10:40 IST)

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में यूपी-बिहार समेत कई शहरों में आया बदलाव, जानिए क्या हैं ताजा दाम

New prices of petrol diesel
नई दिल्ली। कच्‍चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज उछाल देखा जा रहा है। कच्चा तेल एक बार फिर 82 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। इस बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव देखा जा रहा है और यूपी-बिहार के कई शहरों में तेल के भाव बदल गए हैं।
 
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के भाव 41 पैसे चढ़कर 97.00 रुपए लीटर पहुंच गए जबकि डीजल 38 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 35 पैसे सस्‍ता हुआ और 107.24 रुपए लीटर बिक रहा जबकि डीजल 32 पैसे गिरकर 90.04 रुपए लीटर पहुंच गया है। हरियाणा की राजधानी और एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल के भाव 10 पैसे गिरकर 96.71 रुपए लीटर हो गए जबकि डीजल 10 पैसे टूटकर 89.59 रुपए लीटर बिक रहा है।
 
कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में बड़ा उछाल आया है। कच्‍चे तेल का भाव करीब 2 डॉलर चढ़कर 82.77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 2 डॉलर बढ़त के साथ 75.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। नोएडा में पेट्रोल 97.00 और डीजल 90.14, गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 और डीजल 89.59 और पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना के 169 नए मामले, 2016 मरीज उपचाराधीन, 1 की मौत