शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Naga skull will not be auctioned in Britain
Last Updated :लंदन , बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (23:24 IST)

ब्रिटेन में नहीं होगी नगा खोपड़ी की नीलामी, जानिए क्‍या है पूरा मामला...

ब्रिटेन में नहीं होगी नगा खोपड़ी की नीलामी, जानिए क्‍या है पूरा मामला... - Naga skull will not be auctioned in Britain
Naga Skull Auction Case : ब्रिटेन के एक नीलामी गृह ने बुधवार को ‘नगा मानव खोपड़ी’ को अपने ‘लाइव ऑनलाइन बिक्री’ की सूची से हटा लिया। नीलामी गृह ने इस मुद्दे पर भारत में विरोध के बाद यह कदम उठाया। इसकी बिक्री को लेकर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने विरोध जताया था और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस बिक्री को रोकने में हस्तक्षेप की मांग की थी।
 
ऑक्सफोर्डशायर के टेस्ट्सवर्थ में स्वॉन नीलामी गृह के पास दुनियाभर से प्राप्त खोपड़ियों और अन्य अवशेषों का संग्रह है। ‘19वीं शताब्दी की सींग युक्त नगा मानव खोपड़ी, नगा जनजाति’ को बिक्री के लिए सूची में ‘लॉट नंबर’ 64 पर रखा गया था। इसकी बिक्री को लेकर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने विरोध जताया था और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस बिक्री को रोकने में हस्तक्षेप की मांग की थी।
रियो ने अपने पत्र में लिखा, ब्रिटेन में नगा मानव खोपड़ी की नीलामी के प्रस्ताव की खबर ने सभी वर्ग के लोगों पर नकरात्मक असर डाला है क्योंकि हमारे लोगों के लिए यह बेहद भावनात्मक और पवित्र मामला है। दिवंगत लोगों के अवशेषों को सर्वोच्च सम्मान और आदर देने की हमारे लोगों की पारंपरिक प्रथा रही है।
 
नीलामी गृह के मालिक टॉम कीन ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए नगा खोपड़ी की बिक्री को वापस लेकर अब इसे नहीं बेचा जा रहा है। कीन ने कहा, हमने व्यक्त किए गए विचारों को सुना। भले ही बिक्री के साथ आगे बढ़ना कानूनी था, हमने लॉट वापस लेने का फैसला किया क्योंकि हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे।
फोरम फॉर नगा रिकॉन्सिलीएशन (एफएनआर) द्वारा इस मामले को लेकर चिंता जताने के बाद रियो ने विदेश मंत्री से यह मामला लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष उठाने का अनुरोध किया ताकि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा सके कि खोपड़ी की नीलामी रोकी जा सके।
 
नीलामी सूची में नगा मानव खोपड़ी की तस्वीर के नीचे लिखा था, यह मानवशास्त्र और जनजातीय संस्कृतियों पर ध्यान केंद्रित करने वाले संग्रहकर्ताओं के लिए विशेष रुचिकर होगी। नीलामी के लिए शुरुआती राशि 2,100 ब्रिटिश पाउंड (करीब 2.30 लाख रुपए) रखी गई थी और नीलामीकर्ताओं को इसके 4,000 पाउंड (करीब 4.3 लाख रुपए) में बिकने की उम्मीद थी। इसकी उत्पत्ति के बारे में 19वीं शताब्दी के बेल्जियम के वास्तुकार फ्रेंकोइस कोपेन्स के संग्रह से पता चलता है।
एफएनआर ने जोर देकर कहा कि मानव अवशेषों की नीलामी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जनजातीय मूल के लोगों के अधिकारों की घोषणा (यूएनडीआरआईपी) के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है, जनजातीय मूल के लोगों को अपनी संस्कृतियों, परंपराओं, इतिहास और आकांक्षाओं की गरिमा और विविधता को बनाए रखने का अधिकार है, जिसे शिक्षा और सार्वजनिक सूचना में उचित रूप से प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए।
 
इसके बाद एफएनआर ने नीलामी घर से सीधे संपर्क कर बिक्री की निंदा की और वस्तु को नगालैंड वापस भेजने की मांग की। यह संगठन दुनियाभर के कई जातीय मूल के समूहों में से एक है। संगठन वर्तमान में ऑक्सफोर्ड में पिट रिवर्स संग्रहालय के संग्रह में रखी कलाकृतियों के बारे में उसके साथ बातचीत कर रहा है।
संग्रहालय की निदेशक लॉरा वैन ब्रोकहोवेन को ‘बीबीसी’ द्वारा सचेत किया गया था कि नगा, शुआर, दयाक, कोटा, फॉन, विली लोगों और पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीप, नाइजीरिया, कांगो और बेनिन के अन्य समुदायों के मानव अवशेषों की नीलामी की जा रही है।
 
प्रोफेसर ब्रोकहोवेन ने कहा, यह सुनकर राहत मिली है कि नीलामी गृह ने आज की बिक्री से सभी मानव अवशेषों को हटा दिया है और उम्मीद है कि दुनियाभर के समुदायों की व्यापक टिप्पणियों और आलोचना ने यह दर्शा दिया है कि पैतृक अवशेषों की बिक्री आक्रामक और अस्वीकार्य है।
 
प्रोफेसर ने कहा, समुदायों के पूर्वजों के अवशेषों की नीलामी करना बेहद अनैतिक है जो उन समुदायों की सहमति के बिना लिए गए थे। यह उस नुकसान को जारी रखता है जो औपनिवेशिक काल के दौरान शुरू हुआ था और इससे उन समुदायों में आक्रोश और उदासी पैदा हुई जो आज भी बहुत कठिन परिस्थितियों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि ये अवशेष 19वीं और 20वीं शताब्दी में एकत्र किए गए होंगे, लेकिन 2024 में उनकी बिक्री होना काफी चौंकाने वाला है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MVA में सीट बंटवारे को लेकर नाना पटोले का बयान