गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats the second T20I by eighty six runs in second T20I
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (22:42 IST)

भारत ने बंगलादेश को 86 रनों से हराया, T20I सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने बंगलादेश को 86 रनों से हराया, T20I सीरीज पर किया कब्जा - India defeats the second T20I by eighty six runs in second T20I
BANvsINDनीतिश कुमार रेड्डी (74 रन/ दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और रिंकू सिंह (53) के आतिशी अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बुधवार को बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजये बढ़त बना ली है।

भारत ने नौ विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में परवेज हुसैन इमॉन (16) का विकेट गंवा दिया। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान नजमुल शान्तो (11) को भी पवेलियन भेज दिया। लिटन कुमार दास (14) को वरूण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया। मो. तौहीद हृदोय (दो), मेहदी हसन मिराज (16), जाकेर अली (एक) और रिशाद हुसैन (नौ) रन बनाकर आउट हुये। नितीश कुमार रेड्डी ने तनजीम हसन साकिब (8) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद 20वें ओवर में नितीश ने महमुदउल्लाह (41) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी और 86 रन से मुकाबला हार गई।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट लिये। अर्शदीप सिंह,वॉशिंगटन सुंदर,अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले बंगलादेश ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (10) रन बनाकर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 17 रन था। संजू को तसकीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया। अभी टीम के खाते में आठ रन और जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (15) को तनजीम ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया।

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और नीतिश कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जल्द ही मुस्तफिजुर ने सूर्यकुमार को (08) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। चौथे विकेट के लिए नीतीश कुमार ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर के 149 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान नीतिश ने अपनी (74) रनों की पारी में चार चौके एवं सात छक्के लगाए। उनका साथ दे रहे रिंकू सिंह ने भी अपनी अर्द्वशतकीय पारी (53) में पांच चौके एवं तीन छक्के लगाए।

नीतिश कुमार को मस्तफिजुर ने मिराज के हाथों कैच आउट कराया जबकि रिंकू सिंह का विकेट तसकीन को मिला। बाद में हार्दिक पांडया ने दो चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 32 रन ठोके दिए। रियान पराग ने 15 रन तथा अर्शदीप ने सात रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर शून्य पर तथा मयंक यादव एक रन पर नाबाद रहे।
बंगलादेश की तरफ रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि तसकीन अहमद , तनजीम हसन साकिब , मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो विकेट मिले।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की सबसे बड़ी जीत से भारत को मिली टूर्नामेंट में संजीवनी