बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India wins the toss and elects to bat against Srilanka
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (19:20 IST)

भारत ने पहली बार टूर्नामेंट में जीता टॉस, श्रीलंका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

India
INDvsSL भारत ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप के 12वें मैच में टाॅस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है और अब तक उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी भी नहीं की है। उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और उन्हें और अच्छा लगेगा जब उनकी टीम यह मैच जीत जाएगी।

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा कि टीम में एक बदलाव है। हसिनी परेरा की जगह अमा कंचना को एकादश में शामिल किया गया।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा और रेणुका सिंह।

श्रीलंका एकादश:- विश्मी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी और अमा कंचना।
ये भी पढ़ें
नीतिश रेड्डी का कमाल, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया 221 रनों का पहाड़