बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Hyundai IPO to open on 15th october, know price band
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (15:32 IST)

15 अक्टूबर को खुलेगा हुंडई का आईपीओ, क्या है प्राइस बैंड?

Hyundai i20 N Line
Hyundai IPO News : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई  की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का 27,870 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 15 अक्टूबर को खुलेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,865-1,960 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ALSO READ: Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?
 
यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ का आकार 21,000 करोड़ रुपए था। एचएमआईएल का आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
 
एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और यह विभिन्न खंड में 13 मॉडल बेच रही है। प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तक हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
 
यह आईपीओ भारतीय उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दशक के बाद कोई वाहन विनिर्माता कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इससे पहले जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में आईपीओ लाई थी।
 
मूल कंपनी हुंडई बिक्री पेशकश मार्ग के माध्यम से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए एचएमआईएल को आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगी।
 
ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ का आकार 27,870 करोड़ रुपए और कंपनी का बाजार मूल्यांकन निर्गम के बाद लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपए आंका गया है।
 
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
Edited by : Nrapendra Gupta