शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The killing of the soldier has led to mourning in Nowgam village
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (19:33 IST)

Kashmir : जवान की हत्या से शोक में डूबा नौगाम, परिवार से मिलने छुट्टी पर आए थे घर

Kashmir : जवान की हत्या से शोक में डूबा नौगाम, परिवार से मिलने छुट्टी पर आए थे घर - The killing of the soldier has led to mourning in Nowgam village
Kashmir News : सेना के जवान हिलाल अहमद भट की हत्या की खबर मिलने के बाद बुधवार को अनंतनाग के नौगाम गांव में शोक व्याप्त हो गया। जवान के एक पड़ोसी ने बताया कि छुट्टी के बाद मंगलवार को जब भट ड्यूटी पर वापस जा रहे थे तब आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।
 
मोहम्मद शफी ने कहा, पूरे गांव में शोक व्याप्त है। हिलाल एक अच्छा इंसान था। भट के परिवार में उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा अजान और एक छोटी बेटी हैं। शफी ने बताया कि सैनिक अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी पर घर आया था। उन्होंने कहा, मंगलवार को उन्हें काम पर वापस पहुंचना था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह उनके परिवार का विशेष ध्यान रखे क्योंकि उन्होंने आजीविका कमाने वाला सदस्य खो दिया है। सेना के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बुधवार को अनंतनाग के उतरासू इलाके के सांगलान जंगल से भट का गोलियों से छलनी शव बरामद किया। भट के बचपन के दोस्त जुनैद भट  इस घटना से व्यथित हैं।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि उनका अपहरण क्यों किया गया और उनकी हत्या क्यों की गई। हम साथ-साथ बड़े हुए....वह बहुत अच्छे इंसान थे। जवान के लापता होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को उसे बचाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
दिल्ली का CM हाउस शीशमहल सील, मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाला