मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. Shagun Parihar won the JK assembly elections
Last Updated :किश्तवाड़ , मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (19:04 IST)

Jammu and Kashmir Assembly Election : भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार को मिली जीत

Jammu and Kashmir Assembly Election : भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार को मिली जीत - Shagun Parihar won the JK assembly elections
Jammu and Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (JK Assembly Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने मंगलवार को घोषित नतीजों के मुताबिक किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने जीत के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लड़ने का संकल्प जताया।ALSO READ: उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए मुख्‍यमंत्री, पिता फारुक ने दिया बड़ा बयान
 
शगुन के पिता और चाचा करीब 5 पहले एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे। उन्होंने इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हराया है। शगुन उन 28 भाजपा उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्होंने मंगलवार को चुनाव में जीत हासिल की। वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने वाली 3 महिलाओं में भी शामिल हैं।ALSO READ: AAP ने जम्मू कश्मीर में खाता खोल सभी को चौंका दिया
 
चुनाव में शगुन को 29,053 वोट मिले और उन्होंने किचलू को 521 वोटों के मामूली अंतर से हराया। पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान उन्होंने बढ़त बनाए रखी। नेकां उम्मीदवार किचलू ने 2002 और 2008 में इस सीट से जीत दर्ज की थी। उनके पिता ने भी इस सीट का 3 बार प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें कुल 28,532 मत मिले। पीडीपी के फिरदौस अहमद टाक को केवल 997 मतों से संतोष करना पड़ा और उनकी जमानत जब्त हो गई।
 
शगुन ने नतीजे घोषित होने के बाद कहा कि मैं किश्तवाड़ के लोगों को नमन करती हूं जिन्होंने मुझमें और मेरी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया। उनके समर्थन की मैं तहेदिल से सराहना करती हूं। मैं उनके समर्थन से अभिभूत हूं। निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनकी जीत सिर्फ उनकी नहीं है बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रवादी लोगों की भी जीत है। उन्होंने कहा कि यह उनका आशीर्वाद है।ALSO READ: कांग्रेस ने किया दावा, जम्मू कश्मीर में जनादेश पलटने का है भाजपा का मंसूबा, हम सतर्क
 
शगुन ने कहा कि किश्तवाड़ के सामने मौजूद ऐतिहासिक चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए मेरा संदेश है कि वे क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करें। मैं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करूंगी।
 
किश्तवाड़ में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और पार्टी के झंडों के साथ शगुन की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने पद्दार नागसेने निर्वाचन क्षेत्र में सुनील शर्मा की जीत का भी जश्न मनाया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। भाजपा ने 29 वर्षीय शगुन को आतंकवादी हमले में अपने पिता और चाचा को खोने के 5 साल बाद मैदान में उतारा था। छात्र जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने के बावजूद वे पहले राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल नहीं थीं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरियाणा चुनाव 2024 : क्या कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई ने भाजपा को दी बढ़त?