शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India registers biggest ever T20I World Cup victory against Srilanka
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (23:22 IST)

श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की सबसे बड़ी जीत से भारत को मिली टूर्नामेंट में संजीवनी

महिला टी-20 विश्वकप में भारत ने श्रीलंका 82 रनों से हराया

श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की सबसे बड़ी जीत से भारत को मिली टूर्नामेंट में संजीवनी - India registers biggest ever T20I World Cup victory against Srilanka
INDvsSLकप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद (52) एवं स्मृति मंधाना के (50)अर्द्धशतकीय पारियों के बाद सोभना आशा और अरुंधति रेड्डी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम भारत ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप में श्रीलंका को 82 रनों से शिकस्त दी है। इसी के साथ रन रेट में सुधार होने के साथ ही भारत ग्रुप ए की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी (52) रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

भारत के तीन विकेट पर 172 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीन ओवर में छह रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां कर संकट में पहुंच गई थी। विश्मी गुणारत्ने (शून्य),चमारी अटापट्टू (एक) और हर्षिता समाराविक्रमा (तीन) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे समय में कविशा दिलहारी और अनुष्का संजीवनी ने पारी को संभाला। आठवें ओवर में सोभना आशा ने अनुष्का संजीवनी (20) को आउट कर इस बढ़ रही साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद अरुधंति ने कविशा दिलहारी (21) को भी पवेलियन भेज दिया। नीलाक्षी डिसिल्वा (आठ), अमा कंचना (19), सुगंधिका कुमारी (एक), इनोशी प्रियदर्शिनी (सात) रन बनाकर आउट हुई। 19.5 ओवर में दीप्ति शर्मा ने उदेशिका प्रबोधनी (9) को आउट कर श्रीलंका की पारी को 90 के स्कोर पर समेट दिया।भारत की ओर से सोभना आशा और अरुंधति रेड्डी ने तीन-तीन विकेट लिये। रेणुका सिंह को दो विकेट मिले। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत ने आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एवं स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति ने अपने अर्द्वशतक (50) रन में चार चौके एवं एक छक्का लगाया। स्मृति रन आउट हो गयी जबकि शेफाली को अट्टापट्टू ने गुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। शेफाली ने भी चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाल लिया और आठ चौकों एवं एक छक्के की मदद से शानदार 52 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि रिचा घोष छह रन पर कप्तान के साथ नाबाद रही।
श्रीलंका की ओर से चमरी अट्टापट्टू एवं अमा कंचना ने एक-एक विकेट लिया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड करेगा 38वें राष्ट्रीय खेल और विंटर गेम्स की मेजबानी