शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi spoke to British Prime Minister Stormer
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 जुलाई 2024 (16:41 IST)

PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर से की बात, FTA के लिए काम करने पर जताई सहमति

Narendra Modi
Prime Minister Modi spoke to British Prime Minister Stormer : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टॉर्मर से शनिवार को बात की। दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई।
 
एक बयान में यह जानकारी दी गई। मोदी ने स्टॉर्मर को प्रधानमंत्री बनने और चुनाव में उनकी लेबर पार्टी की उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया तथा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने एवं आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की। बयान में कहा गया है कि मोदी ने स्टॉर्मर को जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया और दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि किएर स्टॉर्मर से बात करके खुशी हुई। उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।(भाषा) (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को होगा पेश, इस वर्ग को मिल सकता है बड़ा तोहफा