गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Rohit sharma funny yeh woh moment with pm narendra modi during team india meeting t20 world cup
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (13:11 IST)

ये और वो, रोहित शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के सामने बम्बइया अंदाज में आए नजर, वीडियो हुआ वायरल

ये और वो, रोहित शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के सामने बम्बइया अंदाज में आए नजर, वीडियो हुआ वायरल - Rohit sharma funny yeh woh moment with pm narendra modi during team india meeting t20 world cup
Screengrab

Rohit Sharma's ye aur wo PM Narendra Modi : रोहित शर्मा सिर्फ अच्छी कप्तानी और बैटिंग के लिए ही नहीं, अच्छे 'Humour' के लिए भी जाने जाते हैं और अपने टिपिकल बम्बइया अंदाज के लिए भी और इसकी एक झलक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी दिखा दी जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कर टीम इंडिया ने 11 साल का ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया लेकिन उसके बाद वे बारबाडोस में बेरिल तूफान की वजह से फंस गए थे। उन्हें 4 जुलाई को एक स्पेशल चार्टेड फ्लाइट से लाया गया।

उसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिले जहां पीएम ने लगभग मिनट खिलाडियों से बात की। 'Breakfast With Champions' शो में विराट कोहली ने एक बार बताया था कि रोहित शर्मा अक्सर चीजों, लोगों और जगहों के बारे में बात करते हुए 'ये' 'वो' करके बात करते हैं और ऐसा हम पहले भी मैदान पर देख चुके हैं।


मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि रोहित ने बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाई। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा 'ये' 'वो' करते बात करने लगे जिसे जिसका वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और कुछ को लगा कि प्रधानमंत्री के सामने रोहित घबराए हुए थे। वे घबराए हुए नहीं थे उनका अंदाज ही कुछ ऐसा है।


रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया 'वो पिच हमारे लिए बहुत ये था, मतलब वो पिच पर हमने जो भी किया...हमने वो पिच पर किया।
 
रोहित का मतलब था कि जिस पिच ने उन्हें ऐसी यादें दी जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे, उस पिच की याद वे अपने अंदर समा कर रखना चाहते थे'

ये भी पढ़ें
अनंत-राधिका के संगीत समारोह में पहुंचे रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार, इस तरह मनाया जीत का जश्न