शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Hardik Pandya Chant Wankhede Stadium Mumbai team india marine drive victory parade
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (12:32 IST)

IPL के खलनायक पंड्या विश्व कप नायक बनकर मुंबई लौटे

IPL के खलनायक पंड्या विश्व कप नायक बनकर मुंबई लौटे - Hardik Pandya Chant Wankhede Stadium Mumbai team india marine drive victory parade
Hardik Hardik Chant in Wankhede Stadium : हार्दिक पंड्या वापसी की कहानियों के इतिहास में सबसे शीर्ष पर रहने की हकदार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के कुछ महीनों में शीर्ष पर पहुंच गया हो।
 
वनडे विश्व कप में टखने की चोट के बाद पंड्या की वापसी की यात्रा निराशा और हताशा से भरी हुई थी।
 
लेकिन उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के खिलाफ अत्यधिक लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया।
 
मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार रहे पंड्या कुछ साल के लिए गुजरात टाइटन्स में खेले। लेकिन मुंबई की टीम वापसी को कई लोगों ने स्वीकार नहीं किया।


 
कुछ लोगों का मानना ​​है कि आईपीएल के प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रशंसकों से अलग होते हैं, लेकिन पंड्या को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इन सबके बीच पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलगाव की अपुष्ट खबरें भी आईं।
 
जब पंड्या ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व किया तो उनकी हूटिंग की गई।
 
लेकिन जब पंड्या टी20 विश्व कप के लिए मैदान पर उतरे तो यह सब अतीत की बात हो गई।
 
और चैम्पियन बनने के बाद जब टीम लौटी तो प्रशंसकों की भारी भीड़ ने वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव को खचाखच भर दिया।
 
पंड्या ने यहां परेड से पहले ट्रॉफी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े।’’
 
ये भी पढ़ें
Victory Parade ने 11 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल, सांस लेने में हुई तकलीफ