गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. team india wear special jersey to meet pm narendra modi, suryakumar yadav shares photo
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (15:14 IST)

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए Team India ने पहनी खास जर्सी, जानें क्या हैं विशेषताएं

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए Team India ने पहनी खास जर्सी, जानें क्या हैं विशेषताएं - team india wear special jersey to meet pm narendra modi, suryakumar yadav shares photo
Team India Special Champions Jersey to meet PM Modi : टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम अपने वतन पहुंच चुकी हैं। उन्होंने 4 जुलाई को दिल्ली में लैंड किया जहां उनका स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया। मौसम की परवाह किए बिना लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रंशसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके।
 
खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उसके बाद करीब 11 बजे टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची, इस दौरान उन्होंने एक खास जर्सी पहनी यही। यह खास जर्सी विशेष तौर पर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए डिज़ाइन की गई थी। खिलाड़ियों को पीएम मोदी से मिलने के लिए वही जर्सी पहनकर आईटीसी मौर्या होटल से निकलते देखा गया। 

(Image Source : X/PM Narendra Modi)
 
क्या है इस जर्सी में खास?
बीच में 'चैंपियंस' लिखी नारंगी और नीले रंग की जर्सी को विशेष रूप से पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया की बैठक के लिए डिजाइन किया गया था। यह वही जर्सी थी जो भारतीय टीम ने USA और West Indies में विश्व कप के दौरान पहनी थी, केवल अंतर यह था कि उनके सीने पर 'चैंपियन' (Champions) लिखा था और बीसीसीआई लोगो (BCCI Logo) के ऊपर एक अतिरिक्त सितारा था, जो भारत के दो टी20 विश्व कप को दर्शाता है।

मुंबई में विजय परेड 
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को खुली बस में रोड शो के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। खुली बस की परेड नरीमन प्वाइंट के करीब एनसीपीए से शाम पांच बजे के आसपास शुरू होगी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी।
 
खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा जिसके बाद खिलाड़ी अपने होटल रवाना हो जाएंगगे।
 
बीसीसीआई सचिव शाह ने सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (Victory Parade) में जुड़ने का स्वागत किया।
 
Jay Shah ने ‘एक्स’ (पूर्व Twitter) पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया की विश्व कप जीत के जश्न में आयोजित ‘विक्ट्री परेड’ में हमारे साथ जुड़िए। चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंच कर हमारे साथ जश्न मनाईये। तारीख याद रखिए। ’’