टी20 वर्ल्ड कप जीतकर दिल्ली में अपने परिवार से मिले विराट कोहली, देखें फोटो
Virat Kohli with his Family : टी20 विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम को विशेष विमान Air India 24WC से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी।
29 जून को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। दिल्ली बॉय विराट कोहली ने भी अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया और उनकी बहन भावना कोहली और भाई विकास कोहली उनसे मिलने होटल पहुंचे।
फाइनल में 76 (59) की मैच विजयी पारी के लिए कोहली को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी पहली कुछ पारियां अच्छी नहीं रही थी, लोग उनकी फॉर्म पर लोग सवाल उठाने लगे थे।
उन्होंने पहले 7 मैचों में सिर्फ 75 रन ही बनाए थे, कुछ ने कहा था उन्हें उनके नेचुरल नंबर 3 पर चले जाना चाहिए लेकिन कप्तान और टीम ने हमेशा उन्हें बैक किया और उन्होंने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल कर इतिहास रच दिया।