शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Rohit Sharma displays coveted T20I World Cup trophy to cricket fans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (13:28 IST)

रोहित शर्मा ने फैंस को देखते साथ ही दिखाई T20I WC ट्रॉफी (Video)

भारतीय क्रिकेट टीम का स्वदेश लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

रोहित शर्मा ने फैंस को देखते साथ ही दिखाई T20I WC ट्रॉफी (Video) - Rohit Sharma displays coveted T20I World Cup trophy to cricket fans
टी-20 विश्वकप जीतने के बाद विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्डकप 24’ से गुरुवार की सुबह स्वदेश पहुंची भारतीय क्रिकेट का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशसंकों की मौजूदगी में भव्य स्वागत हुआ।

सोशल मीडिया मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियों के अनुसार आज सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्राफी लेकर बाहर आये। इसके बाद रोहित वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसको को ट्रॉफी की झलक दिखाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए।
बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये वीडियों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्राफी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाते हुये देखे गये।उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद विशेष विमान से आज टीम स्वदेश लौटी है।


ये भी पढ़ें
Wimbledon 2024 : बोपन्ना-एब्डेन दूसरे दौर में पहुंचे