हरियाणा में विपक्ष का फर्जी विमर्श ध्वस्त हो गया : देवेंद्र फडणवीस
Devendra Fadnavis News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत ने इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा गढ़े गए फर्जी विमर्श को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग अंतिम चरण में है।
फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी पहले कह रहे थे कि वे एकजुट हैं, लेकिन अब वे एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग अंतिम चरण में है। महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। भाजपा हरियाणा में शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। भाजपा ने जहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं।
हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना के कुछ नेताओं द्वारा सहयोगी कांग्रेस पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि यह उनका आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा कल तक हरियाणा चुनाव हारने पर भाजपा पर हमला करने के लिए तैयार बैठी थीं। लेकिन कल उन्हें यह मौका नहीं मिला और वे देश के मूड को समझ गए।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल तक जो कह रहे थे कि हम साथ-साथ हैं, वे आज पूछ रहे हैं कि हम तुम्हारे हैं कौन? यह पूछे जाने पर कि हरियाणा चुनाव का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा? फडणवीस ने कहा कि हरियाणा के नतीजों ने लोकसभा चुनाव के दौरान (भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा) गढ़े गए फर्जी विमर्श को ध्वस्त कर दिया है और अब लोग भाजपा के साथ खड़े हैं।
सत्तारूढ़ महायुति में सीट बंटवारे पर बातचीत के बारे में फडणवीस ने कहा कि चर्चा लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत पेपर (परीक्षा के प्रश्न पत्र का इशारा करते हुए) हल हो गया है और 20 प्रतिशत जल्द ही हल हो जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour