शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. My dad, his 27 wives, 150 kids : Canadian teenager's TikTok on Worlds Largest Polygamist Cult goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (19:41 IST)

शख्स की 27 पत्नियां और 150 बच्चे, वायरल हुआ वीडियो

शख्स की 27 पत्नियां और 150 बच्चे, वायरल हुआ वीडियो - My dad, his 27 wives, 150 kids : Canadian teenager's TikTok on Worlds Largest Polygamist Cult goes viral
सोशल मीडिया पर कनाडा का एक व्यक्ति खूब वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति की 27 पत्नियां हैं। अलग-अलग शादियों से उसके 150 बच्चे हैं।

शख्स की पहचान बहुपत्नीवादी के रूप में होती है। इस बारे में खुद उसकी 38 वर्षीय बेटी ने बताया है। बेटी के मुताबिक एक परिवार में इतने सारे लोगों का होना और उनका एक घर में रहना अपने आप में काफी दिलचस्प किस्सा है।

कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां कीं। विंस्टन के 150 बच्चे भी हैं। उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर है, जिसने विंस्टन की जिंदगी के बारे में बताया है।

Mormon Community में पली-बढ़ी मैरी जेन कहती हैं कि बचपन में उनके पास भाई-बहनों की एक पूरी फौज थी। जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता की 12 पत्नियां थीं और उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे। हालांकि बाद में पिता ने कई और शादियां कीं और भाई-बहनों की संख्या 150 तक पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
रूस की NATO देशों को धमकी, पुतिन ने न्यूक्लियर डिटेरेंस फोर्स को किया अलर्ट