रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. teacher throw iphones in fire after students caught using phones in classroom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (19:09 IST)

टीचर ने आग में फेंके बच्चों के iPhone, वजह जानकर चौंक जाएंगे

टीचर ने आग में फेंके बच्चों के iPhone, वजह जानकर चौंक जाएंगे - teacher throw iphones in fire after students caught using phones in classroom
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद सभी हैरान हैं। यह वायरल वीडियो इंडोनेशिया (Indonesia) के एक बोर्डिंग स्कूल का है। इसमें स्कूल टीचर मोबाइल फोन को आग के ड्रम में फेंकती नजर आई।

आग में एक-दो नहीं, बल्कि कई स्मार्टफोन फेंकते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में आग के ड्रम के आसपास बच्चे इकट्ठा थे। उनके सामने ही टीचर ने एक-एक कर मोबाइल को जला दिया। एक टीचर ने जब अपने पास जमा कई मोबाइल को जला दिया, तब दूसरी टीचर सामने आई।

उसने भी आग में मोबाइल फोन डाल दिया। बताया जा रहा है कि आग में फेंके कई मोबाइल आईफोन थे। इतने महंगे फोन को टीचर्स ने आग में फेंक दिया।

वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। कई लोग इस वीडियो का समर्थन भी कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट्‍स में कहा कि जब माता-पिता को भी पता है कि बोर्डिंग स्कूल में मोबाइल नहीं लाना है तब अपने बच्चों को इतने महंगे फोन के साथ भेजा क्यों?
ये भी पढ़ें
यूक्रेन का दावा- रूस ने किए 30 से ज्यादा हमले, दोनों देशों के कई सैनिकों की भी गई जान