गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Moscow will station tactical nuclear weapons in Belarus, says Putin
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2023 (17:32 IST)

Russian Nuclear Weapons: NATO देशों के दरवाजे पर पहुंचा रूसी परमाणु हथियार, व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस में तैनाती का किया ऐलान

Russian Nuclear Weapons: NATO देशों के दरवाजे पर पहुंचा रूसी परमाणु हथियार, व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस में तैनाती का किया ऐलान - Moscow will station tactical nuclear weapons in Belarus, says Putin
मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है। पुतिन ने कहा कि वे बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करेंगे। पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच पुतिन ने NATO को यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने को लेकर चेतावनी भी दी।
 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को घोषणा की कि रूस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परमाणु हथियार बेलारूस में तैनात करेगा। रूसी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यह कदम परमाणु अप्रसार समझौते का उल्लंघन नहीं करेगा और इसकी तुलना अमेरिका द्वारा यूरोप में अपने हथियारों को तैनात करने से की गई।
 
उन्होंने कहा कि मास्को अपने हथियारों का नियंत्रण मिन्स्क को स्थानांतरित नहीं करेगा। रूस की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि उसे नहीं लगता कि ऐसी घोषणा के बाद रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है।
 
अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि हमें अपनी सामरिक परमाणु स्थिति को समायोजित करने का कोई कारण नहीं मिला है। हम नाटो गठबंधन की सामूहिक रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
बेलारूस एक लंबी सीमा यूक्रेन और नाटो सदस्य देशों पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया के साथ सांझा करता है। रूसी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद 1990 के दशक के मध्य के बाद यह पहली बार होगा जब रूस किसी दूसरे देश में परमाणु हथियारों की तैनाती करेगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस