• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. umesh pal murder case accused atiq ahmed to be shifted from sabarmati jail to prayagraj
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2023 (18:02 IST)

AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस

AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस - umesh pal murder case accused atiq ahmed to be shifted from sabarmati jail to prayagraj
साबरमती। Umesh Pal murder: उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी ले जाया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1  एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है। 
हाईसिक्योरिटी बैरक : माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे। 
 
प्रयागराज जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे माफिया पर निगरानी करेगा। अतीक को साबरमती जेल से शिफ्ट करने पर मीडिया से डीजी आनंद कुमार ने कहा- प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
वॉशिंगटन में खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी, भारतीय दूतावास के सामने हिंसा भड़काने की कोशिश