रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kenya school fire news student killed
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (19:05 IST)

केन्या के स्कूल हॉस्टल में लगी भीषण आग, 17 स्टूडेंट्स की मौत, 13 गंभीर रूप से झुलसे

kuwait fire
File photo
केन्या की राजधानी नैरोबी में एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 17 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। हादसे में करीब 13 छात्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये घटना न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी स्कूल में हुई है। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है, क्योंकि कई छात्र गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव की टीमों ने बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस हॉस्टल में 14 साल तक के बच्चे रहते हैं और इसमें 150 से ज्यादा छात्र रहते थे। स्कूल की बिल्डिंग मुख्य रूप से लकड़ी की बनी हुई हैं, जिससे आग तेजी से फैल गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस घटना को भयावह बताया और संबंधित प्राधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

उपराष्ट्रपति ने घटना पर क्या कहा : केन्या के उपराष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ ने स्कूल प्रशासन से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुशंसित सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, मैं संबंधित प्राधिकारियों को इस भयावह घटना की गहन जांच करने का निर्देश देता हूं। जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
हिमाचल में पहाड़ी से वाहन पर गिरे पत्थर, मप्र के पर्यटक की मौत, 3 अन्य घायल