शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Girls hostel photo leak in Andhra prasesh
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (14:00 IST)

गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में कैमरा, 300 से ज्यादा तस्वीरें लीक, मामला सामने आते ही आंध्रप्रदेश में मचा हड़कंप

crime
Girls hostel photo leak in Andhra prasesh : आंध्रप्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्‍स होस्‍टल के वॉशरूम में कैमरे से ली गई तस्‍वीरों के लीक होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करीब 300 से ज्‍यादा तस्‍वीरें लीक होने की खबर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सीनियर को गिरफ्तार कर उसका लैपटॉप भी जब्त कर लिया है।

मामला आंध्रप्रदेश के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज का है। जहां खुफिया कैमरा महिला छात्रावास के वॉशरूम में लगा हुआ मिला। छात्राओं के बवाल के बाद लड़कों के हॉस्टल से एक छात्र विजय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं छात्राएं वॉशरूम का इस्तेमाल करने से भी घबरा रही हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुडलवल्लरू इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए इस मामले की जांच का आदेश दिया है। प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं के शौचालय में कथित तौर पर गुप्त कैमरे लगाए जाने के मामले की शुक्रवार को जांच के आदेश दिए।

300 से ज्यादा तस्वीरें लीक: दरअसल, महिला छात्रावास के वॉशरूम की 300 से ज्यादा तस्वीरें किसी ने पकड़े गए छात्र से खरीदे थी। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए छात्र का लैपटॉप भी जब्त कर लिया है। गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज सुबह 3 बजे तक जारी रहा। छात्राओं ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं, अब उन्हें वॉशरूम में जाने से डर लग रहा है। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू की है।

कैसे पता चला वॉशरूम में लगा है कैमरा : हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा की सूचना एक छात्रा के द्वारा कॉलेज प्रशासन को दी गई थी। जब वह वॉशरूम गई तो उसे कुछ अजीब लगा, इसी दौरान उसने पाया कि यहां पर वीडियो कैप्चर करने के लिए एक कैमरा लगा हुआ था। इस खुलासे के बाद हिडन कैमरे को लेकर परिसर में छात्राओं की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। छात्रों ने निजता के उल्लंघन और उसके बाद वीडियो के प्रसार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरुम में एक गुप्त कैमरा पाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान छात्रावास में मौजूद कई छात्राएं ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाती नजर आईं, इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिसर में उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने की मांग की।

मामले में एक शख्स गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने लड़कों के हॉस्टल से ही कॉलेज के एक सीनियर छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बीटेक फाइनल ईयर के छात्र विजय कुमार के रूप में हुई। विजय का लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इसी कॉलेज का छात्र था। लैपटॉप खंगालने के बाद पुलिस को 300 अश्लील वीडियो मिले हैं। साथ ही पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी विजय ने यह 300 अश्लील वीडियो कॉलेज के अन्य छात्रों को बेचा है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु के कैफे शॉप के वॉशरूम से आया था। जहां एक फोन मिला था, जिसमें ऐसे ही कुछ वीडियो क्लिप थे। इस मामले में जब जांच हुई तो आरोपी कैफे का एक कर्मचारी निकला था।Edited by Navin Rangiyal