शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. NRI Murder News in punjab
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (18:06 IST)

मासूम बच्‍चा हाथ जोड़ता रहा, नहीं पसीजा हमलावरों का दिल, घर के अंदर घुसकर NRI को मारीं गोलियां

NRI Murder
Punjab NRI Murder: पंजाब में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े एक NRI की उसके बच्‍चे के सामने गोली मार दी। इस दौरान मां और बच्चे आरोपियों को रोकते रहे, गुहार लगाते रहे, बच्‍चा रोता रहा और हाथ जोडकर मिन्‍नते करता रहा, लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ जोड़कर बच्चा बोला- अंकलजी पापा को मत मारो।
यह घटना पंजाब के अमृतसर जिले के एक गांव की है। दो हमलावर बाइक से आए और फिर एनसीआई के घर के अंदर घुस गए। आरोपियों ने बंदूक निकाली और एनआरआई सुखचैन सिंह पर 3 गोलियां चलाईं। इस दौरान मां और बेटे हमलावरों से दया की भीख मांग रहे थे। बच्चे ने कहा- अंकलजी पापा को मत मारो।

बताया जा रहा है कि एनआरआई सुखचैन सिंह अमेरिका में रहता है और कुछ दिनों के लिए अपने गांव आया था। गोली लगने से घायल एनआरआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एनआरआई पर गोलीबारी की घटना को लेकर उनके ससुर सुखदेव सिंह ने कहा कि हमलावर उनके आवास में घुस गए और बंदूक की नोक पर सुखचैन सिंह को अंदर ले गए। इस मामले में एनआरआई की पूर्व पत्नी के परिवारवाले शामिल हो सकते हैं।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Kuno National Park : जंगलों में जल्द आजाद घूमेंगे अफ्रीका से लाए गए चीते, सेप्टीसीमिया इन्फेक्शन से 2 की हुई थी मौत