गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MTech student found dead in IIT Guwahati hostel
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (20:32 IST)

आईआईटी-गुवाहाटी में छात्रावास में मृत पाई गई एमटेक छात्रा

Suciede
Student committed suicide in IIT Guwahati: असम में गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Guwahati) में एमटेक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा शुक्रवार को अपने छात्रावास के कमरे में छत से लगाए गए फंदे से लटकी पाई गई। इस वर्ष इस प्रमुख संस्थान में किसी विद्यार्थी की यह तीसरी अप्राकृतिक मौत है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 
 
संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया कि छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और दिसांग छात्रावास में रहती थी। वह दिन में कक्षा में नहीं गई और इसके बाद उसका शव बरामद किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि अत्यंत खेद के साथ आईआईटी गुवाहाटी को सूचित करना पड़ रहा है कि 9 अगस्त 2024 को परिसर में एक छात्रा की दुखद मृत्यु हो गई। 
 
उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय एमटेक छात्रा के परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि संस्थान इस कठिन समय में परिजनों को पूरा सहयोग दे रहा है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। छात्रा किस पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रही थी, अधिकारियों ने इसका या किसी अन्य विवरण का फिलहाल खुलासा नहीं किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Haryana : जालसाजों ने 7 युवकों से ठगे 56 लाख रुपए, सरकारी नौकरी का दिया झांसा