गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel-Hamas war rages 10 updates
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (11:42 IST)

Israel-Hamas War : हमास पर इजराइल की बमबारी, बाइडेन ने PM नेतन्‍याहू को दी नसीहत, 10 बड़े अपडेट्‍स

Israel-Hamas War : हमास पर इजराइल की बमबारी, बाइडेन ने PM नेतन्‍याहू को दी नसीहत, 10 बड़े अपडेट्‍स - Israel-Hamas war rages 10 updates
इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने सीरिया में दो हवाई अड्डों और वेस्ट बैंक में एक मस्जिद को निशाना बनाया। इसका इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इसके साथ ही, हमास के खिलाफ जारी युद्ध अन्य मोर्चों पर भी भड़कने की आशंका है। इजराइल-हमास युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें-
 
1. गाजा पर इजराइली में हमले में 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हो गई। इस युद्‍ध में मीडिया खबरों के मुताबिक 6000 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
2. इजराइली पीएम नेतन्याहू के साथ चर्चा में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल को युद्ध के कानूनों के अनुसार ही काम करना होगा। उन्‍होंने लिखा- 'इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास आज और हमेशा अपनी जनता की रक्षा करने के लिए वह सब कुछ हो जो उन्हें चाहिए। 

3. इजराइल ने दक्षिण लेबनान में हिजबुल्ला की चौकियों और लड़ाकों को फिर निशाना बनाया है। आईडीएफ ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर हमला किया। इसमें एक सैन्य परिसर और निगरानी चौकी भी शामिल है। 
4. इजराइली रक्षा बलों का कहना है कि सैन्य विमानों ने सीमा पर एक आतंकवादी सेल को भी निशाना बनाया और आतंकवादियों के पास मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया।
 
5. फिलिस्तीनी प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट के मुताबिक इजरायली सैन्य विमानों ने गाजा शहर में अल-शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास हवाई हमले किए. इन हमलों में हताहतों या टारगेट के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। यह खबर इजरायली सेना की इस घोषणा के बाद आई कि वह गाजा पट्टी में हमास से जुड़े दर्जनों स्थलों पर बमबारी कर रहा है।

6. अमेरिकी अधिकारी इजराइल को सलाह दे रहे हैं कि वह गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत, राहत पहुंचाने की अनुमति देने के लिए जमीनी कार्रवाई में देरी करे। 
 
7. कई अमेरिकी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि व्हाइट हाउस चाहता है कि इजरायल गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों पर बातचीत के लिए और जमीनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले पट्टी में प्रवेश के लिए सहायता के लिए अधिक समय दे।
 
8. गाजा में बच्चों के हाथों और पैरों पर अरबी में उनके नाम गुदवाए जा रहे हैं। कुछ वीडियोज में नजर आ रहा है कि चार बच्चों की संघर्ष में जारी बमबारी में मौत हो गई थी। इनमें सभी चारों बच्चे मुर्दाघर में लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनके पैरों पर नाम गुदे हुए हैं।
9. हमास को खत्म करने के मकसद से इजरायली सेना हवाई और जमीनी हमले कर रही है। इजरायल ने जमीनी हमले के लिए गाजा के आसपास टैंक और सैनिकों की तैनाती कर रखी है।
 
10. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने एक संयुक्त अपील में इजरायल के आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के अधिकार के लिए अपना समर्थन दोहराया। डच पीएम मार्क रूट और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे इजरायल का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, 2024 में BJP को हटाना बड़ी देशभक्ति, देश में डर का माहौल