गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Learn from Indias freedom struggle: Saudi Prince tells Palestine while attacking Hamas, Israel and the
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (19:28 IST)

Israel-Hamas War : 'भारत से सीखें', सऊदी प्रिंस ने इजरायल और हमास को दी नसीहत

Israel-Hamas War : 'भारत से सीखें', सऊदी प्रिंस ने इजरायल और हमास को दी  नसीहत - Learn from Indias freedom struggle: Saudi Prince tells Palestine while attacking Hamas, Israel and the
Israel-Hamas War : गाजा में चल रहे युद्ध पर को लेकर सऊदी प्रिंस तुर्की अल फैसल अल सऊद का बड़ा बयान आया है। प्रिंस ने हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) दोनों की आलोचना की है। प्रिंस ने ने कहा वे भारत से सीखें। पूर्व खुफिया प्रमुख और अमेरिका (America) में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत प्रिंस तुर्की अल फैसल ने कहा कि 'इस संघर्ष में कोई नायक नहीं हैं, केवल पीड़ित हैं'।
 
अमेरिकी विश्वविद्यालय में उनके भाषण में भारत का भी उल्लेख किया गया।  प्रिंस ने अपने भाषण में सविनय अवज्ञा आंदोलन का जिक्र किया और बताया कि भारत ने अंग्रेजों का विरोध करने के लिए कैसे बिना हिंसा के संघर्ष किया था।
 
प्रिंस ने कहा कि इजराइल के पास जबरदस्त सैन्य श्रेष्ठता है और दुनिया गाजा में उसके द्वारा मचाई जा रही तबाही को देख सकती है। बीते 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों की उन्होंने कड़ी निंदा की। 
 
प्रिंस फैसल ने हमास पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं हमास द्वारा किसी भी उम्र या लिंग के नागरिक को लक्ष्य बनाने की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। 
 
इस तरह का लक्ष्य हमास के इस्लामी पहचान के दावों को झुठलाता है। उन्होंने कहा कि निर्दोष बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हत्या और पूजा स्थलों को अपवित्र करने के खिलाफ इस्लामी निषेधाज्ञा है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
जयशंकर बोले- कठिन दौर से गुजर रहे भारत-कनाडा संबंध, वीजा सुविधा पर दिया यह बयान