गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement regarding Israel-Hamas war
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (22:39 IST)

Israel-Hamas War : राहुल गांधी बोले- हमास ने किया अपराध, बंद हो गाजा में निर्दोषों की हत्या...

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi's statement regarding Israel-Hamas war : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इजराइल में हमास के हमले और गाजा में निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि पश्चिम एशिया में हिंसा का दौर समाप्त होना चाहिए।
 
राहुल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, गाजा में बच्चों सहित हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या और उनके भोजन, पानी और बिजली को काटकर लाखों लोगों को सामूहिक सजा देना मानवता के खिलाफ अपराध है। हमास द्वारा निर्दोष इजराइलियों की हत्या करना और बंधक बनाना एक अपराध है और इसकी भी निंदा की जानी चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, इजराइल और फलस्तीन के बीच हिंसा का यह चक्र समाप्त होना चाहिए। हमास के चरमपंथथियों ने सात अक्टूबर को इजराइल में भीषण हमला किया था जिसमें 1400 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले किए जिसमें करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कांग्रेस आगामी लोकसभा, मेघालय आदिवासी परिषद चुनाव के लिए तैयार : विंसेंट पाला