• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US announces sanctions against a group of 10 Hamas members and financial network over Israel attack
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (20:00 IST)

US Action : हमास पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, 10 सदस्यों पर लगाया प्रतिबंध

US Action :  हमास पर अमेरिका का बड़ा एक्शन,  10 सदस्यों पर लगाया प्रतिबंध - US announces sanctions against a group of 10 Hamas members and financial network over Israel attack
Israel-Hamas war : इसराइल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के 10 सदस्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं, अमेरिका ने हमास के वित्तीय नेटवर्क पर चोट करते हुए उस पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस बैन के बाद ये संगठन गाजा, सूडान, तुर्किए, अल्जीरिया और कतर में आर्थिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा।
 
इसराइल दौरे पर गए बाइडेन ने कहा कि वह इसराइल का समर्थन जारी रखेगा। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने यह दिखाने के लिए इसराइल का दौरा किया कि इस संघर्ष में अमेरिका कहां खड़ा है। 
बाइडेन ने गाजा में कल रात हुए अस्पताल विस्फोट पर इसराइल के प्रधानमंत्री से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा दुःख और आक्रोश है। 
 
उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि हमास ने 31 अमेरिकियों सहित 1,300 लोगों की हत्या की। नेतन्याहू ने कहा कि सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए। 
उसी तरह जैसे उसने आईएसआईएस से मुकाबला करते समय किया था। उन्होंने बाइडेन को ‘सच्चा दोस्त’ कहा और युद्ध के दौरान इसराइल का दौरा करने के उनके गहराई से आगे बढ़ने वाले निर्णय की सराहना की।
ये भी पढ़ें
सेना को हमेशा अनिश्चितताओं के लिए तैयार रहना चाहिए : राजनाथ सिंह