गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel hamas war conflict-condition palestin gaza strip attacked by israelis idf
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (10:49 IST)

Israel-Hamas war : इसराइल ने गाजा पट्टी में मिलिट्री कमांड सेंटर को किया तबाह, युद्धविराम की खबर को किया खारिज, हिजबुल्लाह को नेतन्याहू की चेतावनी

Israel-Hamas war : इसराइल ने गाजा पट्टी में मिलिट्री कमांड सेंटर को किया तबाह, युद्धविराम की खबर को किया खारिज, हिजबुल्लाह को नेतन्याहू की चेतावनी - israel hamas war conflict-condition palestin gaza strip attacked by israelis idf
Israel Hamas War : इसराइली सेना ने गाजा पट्टी में हमलों को तेज कर दिया है। पिछले कुछ घंटों में गाजा पट्टी में सैन्य कमांड पोस्ट को तबाह कर दिया। उत्‍तरी गाजा पट्टी से आम नागरिक दक्षिण की ओर चले गए हैं। इनमें से हजारों गाजावासी राफा बॉर्डर पार कर मिस्र में जाने की कोशिश कर रहे हैं। युद्धविराम की खबरों के बीच हजारों गाजा निवासी मिस्र में प्रवेश की उम्मीद में राफा सीमा पर पहुंचे हैं, लेकिन इसराइल ने गाजा युद्धविराम की खबर का खंडन किया है।
इसराइल ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया है कि वह गाजा निवासियों को मिस्र में भागने देने के लिए युद्धविराम पर सहमत हो गया है। IDF ने गाजा पट्टी में हमास के दर्जनों ऑपरेशनल हेडक्वार्टर्स के साथ एक मोर्टार लांचर पर हमला किया। आईडीएफ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि पिछले कुछ घंटों में गाजा पट्टी में दर्जनों सैन्य कमान केंद्रों और मोर्टार शेल चौकियों को नष्ट कर दिया गया।

इसके अलावा, हमास ‘नुखबा’ कमांडो बलों के कमांडरों में से एक अली कादी के ऑपरेशनल कमांड केंद्र पर भी हमला किया गया, जो कुछ दिन पहले मारा गया था। आईडीएफ ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने एक सैन्य परिसर पर हमला करके हमास के कई सदस्यों को भी मार गिराया।
नेतन्याहू की हिज्बुल्लाह को चेतावनी : इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी है कि यदि वे युद्ध में शामिल हुए तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तरी सीमा पर हमको आजमाओ मत। अतीत की गलती मत करो। आज आप जो कीमत चुकाएंगे, वह कहीं अधिक भारी होगी।
 
गाजा में 199 बंधक, 6 कमांडर ढेर : हमास से जारी जंग के बीच इसराइली सेना ने कहा कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है। इसराइल की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक में हमास के 6 बड़े कमांडर ढेर। अब  इसराइल जमीनी एक्शन की तैयारी कर रहा है।
 
11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या : फिलिस्तीनी पत्रकार सिंडीकेट ने सोमवार को कहा कि इसराइल ने 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में 11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या की। इसराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1400 इसराइली, 2750 फिलिस्तीनी और 1500 हमास आतंकवादी मारे गए इसराइली सेना ने दावा कि है कि वेस्ट बैंक छापे में 200 हमास सदस्यों सहित 360 फिलिस्तीनी गिरफ्तार किए गए।  Edited by:  Sudhir Sharma