गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi said that Prime Minister Modi is more worried about Israel than Manipur
Written By
Last Modified: आइजोल , सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (16:56 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इसराइल की चिंता : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi's allegation : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर से ज्यादा इसराइल की घटनाओं से चिंतित हैं। मणिपुर में इस वर्ष मई से ही जातीय संघर्ष के कारण हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।
 
कांग्रेस नेता गांधी ने शहर की सड़कों पर दो किलोमीटर की पदयात्रा के बाद आइजोल में राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी मणिपुर अब एक संगठित राज्य नहीं रह गया है, बल्कि जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट गया है।
 
चुनावी राज्य मिजोरम की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करके विद्रोह प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी।
 
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इसराइल में जो (इसराइल-हमास संघर्ष) हो रहा है उसमें इतनी दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी कोई चिंता नहीं। मणिपुर में लोगों की हत्याएं की गईं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों को मार दिया गया।
 
उन्होंने कहा, भारत की अवधारणा एक-दूसरे का सम्मान करने, सहिष्णु बनने, एक-दूसरे के विचारों, धर्मों और भाषाओं से सीखने की है। यही भारत की अवधारण है जिस पर भारतीय जनता पार्टी हमला कर रही है।
 
उन्होंने कहा, वे (भाजपा) विभिन्न समुदायों, धर्मों और भाषाओं पर हमला करते हैं और वे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। वे अहंकार और एक-दूसरे को नहीं समझने की प्रवृत्ति को फैला रहे हैं जो भारत की अवधारण के पूरी तरह से खिलाफ है। मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : बेटे आकाश के टिकट को लेकर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?