गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam Chief Minister Himanta Vishwa Sharma's allegations against Congress
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (01:06 IST)

असम के मुख्यमंत्री हिमंत का आरोप, कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के कारण नहीं की हमास की निंदा

Himanta Vishwa Sharma
Himanta Vishwa Sharma's allegations against Congress : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।
 
शर्मा ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गई।
 
शर्मा ने कहा कि बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए। मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं। उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मुंबई में अक्टूबर का सबसे गर्म दिन, 16 राज्यों में बरसा पानी